
नितिन गडकरी का बड़ा बयान: आ रहा है सालाना पास और बैरियर-फ्री टोल सिस्टम! पढ़िए पूरी खबर
Excerpt: फास्टैग के बावजूद टोल प्लाजा पर लग रही लंबी लाइनों से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार अब सालाना पास और सैटलाइट आधारित टोल सिस्टम पर काम कर रही है. जानिए कहां शुरू हुआ यह सिस्टम और कैसे मिलेगा बिना रुके टोल प्लाजा से गुजरने का लाभ.