
Income Tax Notice से बचना है तो किराये पर रहने वाले जरूर पढ़ें ये जरूरी नियम, वरना मुश्किल पक्की!
अगर आप हर महीने ₹50,000 से ज्यादा किराया देते हैं और TDS नहीं भरते, तो इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिल सकता है। नियम के मुताबिक, किराये पर 2% TDS काटकर सरकार को जमा करना अनिवार्य है। पैन नंबर गलत होने पर दर 20% और NRI मालिक होने पर 30% हो सकती है। समय पर टैक्स जमा न करने पर जुर्माना और ब्याज लगता है।