
सरकार का तोहफा! PPF पर नए ब्याज दर का ऐलान, सिर्फ ₹500 में बनाएं बड़ा फंड
सरकार ने Public Provident Fund (PPF) की ब्याज दर को नई तिमाही के लिए 7.1% पर स्थिर रखा है। यह स्कीम ₹500 से ₹1.5 लाख तक सालाना निवेश की अनुमति देती है और 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है। PPF में लोन सुविधा, टैक्स बेनिफिट्स और सुरक्षा की वजह से यह एक प्रमुख निवेश विकल्प बना हुआ है।