
Chanakya Niti: अगर आप भी कर रहे हैं ये काम, तो कभी नहीं टिकेगा पैसा – वजह जानें
इस लेख में हमने Chanakya Niti के अनुसार उन कारणों की पड़ताल की है जिनकी वजह से कुछ लोगों के पास धन नहीं टिकता। चाहे वह गलत तरीकों से कमाया गया धन हो, धोखे से अर्जित संपत्ति हो या काम के प्रति लापरवाही – चाणक्य स्पष्ट रूप से बताते हैं कि ये सब आर्थिक अस्थिरता की जड़ें हैं। उनकी शिक्षाएं आज भी धन अर्जन और बचत का मार्ग दिखाती हैं।