
7.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, PF पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, ₹5 लाख तक कर सकेंगे विड्राल!
EPFO के 7.5 करोड़ सदस्यों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। PF ऑटो सेटलमेंट की लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है। इसके साथ ही, UPI और ATM से PF निकासी की सुविधा भी जल्द मिलेगी। यह बदलाव मई-जून 2025 से लागू होने की उम्मीद है, जिससे मेंबर्स को त्वरित और आसान निकासी का लाभ मिलेगा।