
PF से ₹5 लाख तक निकासी की सुविधा जल्द! EPFO ला रहा ऑटो सेटलमेंट सिस्टम
ईपीएफओ 1 लाख रुपये की ऑटो सेटलमेंट लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख करने जा रहा है। इससे 7.5 करोड़ कर्मचारियों को बीमारी, शिक्षा, विवाह आदि आवश्यकताओं के लिए पीएफ से राशि निकालना और भी आसान हो जाएगा। तकनीकी सुधारों के चलते अब 95% दावे 3 दिन में निपट रहे हैं और रिजेक्शन दर भी घटी है।