
20 साल से अटका पेंशन मामला – सरकार देगी ₹25,000 करोड़, लाखों रुपये का एरियर तय
पेंशन विसंगति को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर कानूनी और वित्तीय संकट में फंस गई है। 2006 से पहले और बाद में रिटायर अधिकारियों की पेंशन में अंतर को लेकर FORIPSO की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से होकर फिर से 16 मई 2025 को CAT में पहुंची है। सरकार ने वित्त अधिनियम 2025 में बदलाव कर बचाव की कोशिश की, लेकिन मामला अब और उलझ गया है।