MP Board Big Update: अब साल में दो बार होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा! CBSE की तर्ज पर बड़ा बदलाव

MP Board Big Update: अब साल में दो बार होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा! CBSE की तर्ज पर बड़ा बदलाव

MP Board ने CBSE की तर्ज पर 10वीं-12वीं की साल में दो बार परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था 2025-26 सत्र से लागू होगी। पूरक परीक्षा की जगह अब द्वितीय परीक्षा होगी। छात्र अंक सुधार के लिए भी इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। असफल छात्रों को उच्चतर कक्षा में अस्थायी प्रवेश मिलेगा। यह नई प्रणाली छात्रों को अधिक अवसर और लचीलापन देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।