
महिला सम्मान vs सुकन्या योजना: किस स्कीम में मिलेगा ज्यादा रिटर्न? निवेश से पहले जान लें ये बातें
महिलाओं और बेटियों के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार की दो लोकप्रिय योजनाएं—सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट—निवेश के सुरक्षित और लाभदायक विकल्प प्रस्तुत करती हैं। SSY बेटियों के लिए लॉन्ग टर्म सेविंग और टैक्स बेनिफिट देती है, जबकि Mahila Samman Certificate शॉर्ट टर्म में हाई इंटरेस्ट रिटर्न देता है। सही चुनाव से महिलाओं को आर्थिक आज़ादी की ओर सशक्त कदम मिलते हैं।