
Eid Holiday in UP: छुट्टी होगी 31 मार्च को या 1 अप्रैल? स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे या नहीं – जानिए फाइनल अपडेट
उत्तर प्रदेश सरकार ने ईद की छुट्टी के लिए 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश और 1 अप्रैल को निर्बंधित अवकाश घोषित किया है। अंतिम तिथि चंद्र दर्शन पर आधारित होगी। इस फैसले से जुड़ी प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों की भी जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है।