KVS सेकंड लॉटरी रिजल्ट आज जारी! जानिए अपने बच्चे का नाम लिस्ट में कैसे करें चेक

KVS सेकंड लॉटरी रिजल्ट आज जारी! जानिए अपने बच्चे का नाम लिस्ट में कैसे करें चेक

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आज, 2 अप्रैल 2025 को कक्षा 1 और बालवाटिका 1 व 3 के लिए KVS 2nd Lottery Result 2025 जारी किया है। अभिभावक अब kvsangathan.nic.in पर जाकर चयन सूची देख सकते हैं। चयनित बच्चों के दस्तावेज़ सत्यापन और फीस भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी करनी होगी। तीसरी लिस्ट 7 अप्रैल को जारी होगी। बालवाटिका 2 और कक्षा 2 से 12 तक का पंजीकरण भी शुरू हो गया है।