
WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर! अब स्टेटस में जोड़ सकेंगे म्यूज़िक – इंस्टा जैसा एक्सपीरियंस
WhatsApp जल्द ही एक नया अपडेट ला रहा है जिसमें यूजर्स अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकेंगे। इंस्टाग्राम स्टोरीज़ की तरह, यूजर्स लाखों गानों में से चुनकर अपने फेवरेट ट्रैक को 15 या 60 सेकंड के लिए स्टेटस में लगा पाएंगे। यह फीचर न सिर्फ इंटरएक्टिव होगा, बल्कि पूरी तरह सिक्योर भी रहेगा। यह अपडेट WhatsApp को और ज्यादा पर्सनल और एक्सप्रेसिव बनाएगा।