
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के साथ-साथ साइबर फ्रॉड भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहे हैं। आज के दौर में जब लोग चाय से लेकर चावल तक के पैसे UPI के जरिए मिनटों में ट्रांसफर कर देते हैं, उसी तेजी से स्कैमर्स भी नई-नई ट्रिक्स अपनाकर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में “PAN Card 2.0 Scam” नामक एक नया घोटाला सामने आया है, जिसके प्रति नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी है।
क्या है PAN Card 2.0 Scam और कैसे हो रहा है ये फ्रॉड
यह स्कैम PAN Card 2.0 के नाम पर लोगों को झांसे में लेने की एक खतरनाक चाल है। NPCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है। स्कैमर्स लोगों को एक मैसेज भेजते हैं जिसमें लिखा होता है कि “आपका पैन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है, कृपया PAN Card 2.0 में अपग्रेड करें। इसके लिए अपना आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स साझा करें।”
यह सुनने में साधारण लगता है लेकिन जैसे ही व्यक्ति अपनी निजी जानकारी साझा करता है, स्कैमर्स उसका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। कई लोग इस झांसे में आ चुके हैं और NPCI ने ऐसे मैसेजेस को पूरी तरह फेक बताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
Not every ‘upgrade’ is a step up – some can drain your finances. Share this with your friends so they can say #MainMoorkhNahiHoon.@timesofindia | @NPCI_NPCI | @dilipasbe #UPI #UPIChalega #TheCommonMan #ConmanVsCommonMan pic.twitter.com/DPRXYCVJCu
— UPI (@UPI_NPCI) March 27, 2025
कैसे बचें इस PAN Card Scam से?
इस तरह के डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए NPCI ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं जिन्हें हर डिजिटल यूजर को फॉलो करना चाहिए। सबसे पहले तो कोई भी अनजान लिंक, जो SMS, Email या सोशल मीडिया के जरिए आए, उस पर क्लिक न करें।
दूसरा, किसी भी स्थिति में अपने PAN Card, Aadhaar Number या Bank Account Details फोन, मैसेज या मेल पर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। सरकारी या अधिकृत संस्थाएं कभी भी इस तरह की जानकारी इस माध्यम से नहीं मांगतीं।
NPCI का #MainMoorkhNahiHoon अभियान
साइबर फ्रॉड से जनता को जागरूक करने के लिए NPCI ने हाल ही में #MainMoorkhNahiHoon नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद है कि हर डिजिटल यूजर समझदारी से व्यवहार करे और किसी भी ऐसे फ्रॉड लिंक या कॉल का शिकार न बने।
इस पहल के जरिए NPCI लोगों को बता रहा है कि डिजिटल चतुराई से ही फ्रॉड से बचा जा सकता है। NPCI की यह पहल सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है और इससे लोगों में जागरूकता बढ़ी है।