
ईपीएफओ-EPFO के 7.5 करोड़ मेंबर्स के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में अब PF निकासी की ऑटो सेटलमेंट सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव मंजूरी के अंतिम चरण में है। यह कदम सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें वह ईपीएफओ सदस्यों के लिए सेवाओं को सरल, डिजिटल और सुलभ बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
पिछले हफ्ते हुआ बड़ा फैसला
सूत्रों के अनुसार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री सुमिता डावरा ने केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की कार्यकारी समिति (EC) की 113वीं बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। यह महत्वपूर्ण बैठक 28 मार्च को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई थी। बैठक में ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त रमेश कृष्णमूर्ति भी शामिल थे।
प्रस्ताव के तहत, PF ऑटो सेटलमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से सीधे 5 लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा, जिससे मेंबर्स को बिना लंबी प्रक्रिया के सीधे पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी। यह खासकर मेडिकल इमरजेंसी या किसी आपातकालीन जरूरत के समय जीवन में बड़ी राहत देगा।
डिजिटल माध्यम से आसान निकासी
सरकार की योजना सिर्फ लिमिट बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि निकासी की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और त्वरित बनाने की भी तैयारी है। खबर है कि जल्द ही ईपीएफओ मेंबर UPI और ATM के ज़रिए भी अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे।
अभी तक PF निकासी में कई औपचारिकताएं होती थीं और प्रक्रिया में समय लगता था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के, डिजिटल तरीके से ऑटो सेटलमेंट होगा। इससे नौकरीपेशा लोगों के लिए PF की राशि तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी।
जल्द होगी घोषणा
माना जा रहा है कि मई के अंत या जून 2025 की शुरुआत तक इस नई सुविधा को लागू कर दिया जाएगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि शुरुआती चरण में मेंबर्स को तत्काल 1 लाख रुपये तक निकालने की अनुमति होगी, जिसे आगे बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किया जाएगा।
यह बदलाव ईपीएफओ की कार्यप्रणाली को न केवल पारदर्शी बनाएगा, बल्कि इसके 7.5 करोड़ मेंबर्स को आर्थिक रूप से ज्यादा सशक्त और स्वतंत्र भी बनाएगा।